आगरा, अप्रैल 13 -- रकाबगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बिजली का बिल जमा नहीं किया था। कनेक्शन काटने गए टोरेंट पावर के दो कर्मचारियों को उसने पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फतेहाबाद निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह टोरेंट पावर में कर्मचारी है। वह और उनके साथी अपार शर्मा रकाबगंज में जैन मंदिर के पीछे बिजली का बकाया जमा न करने वाली ममता देवी पत्नी मोहन कुमार के घर पहुंचे थे। बकाया जमा करने को कहा था। इस बात को सुनकर मोहन और उनके बेटों ने गाली-गलौज और मारपीट कर दी। जमीन पर गिरा दिया। मंत्री के नाम की धौंस दिखाने लगे। मोबाइल छीनकर घटना का वीडियो डिलीट कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...