बांदा, जनवरी 2 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील के पपरेंदा गांव में बंधा के अंदर लाइनमैन लाइन सुधार रहे थे। जिसमें लाइनमैन शिव विजय यादव व संदीप व मनोज खंभे में काम कर रहे थे, तभी हरिराम राम द्विवेदी भाई मनोज उर्फ रज्जू द्विवेदी आए और उन्होंने कहा कि हमारी बार-बार लाइट खराब कर जाते हो जिसके चलते वहां पर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने समझा बूझकर वापस कर दिया। लाइनमैन वहां से भाग आया जब दूसरे दिन गए मनोज ने फोन करके गाली गलौज किया वही रवि शंकर गुप्ता जेई ने पपरेंदा चौकी में प्रार्थना पत्र दिया है। वही मनोज उर्फ राजू द्विवेदी से पूछे जाने पर बताया कि मेरी बोर के लाइट तीन-चार दिन से यही लाइनमैन बिगाड़ रहे थे लाइन बनवाने का पैसा मांगते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...