सोनभद्र, अक्टूबर 14 -- अनपरा,संवाददाता। दीपावाली के पूर्व 15 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस देने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मांग की है कि दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में लगे विद्युत कर्मियों को भी दीपावली के पूर्व बोनस वितरित किया जाये। समिति ने एक बार फिर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के मामले में बड़े घोटाले की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री से निजीकरण के सारे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि निजीकरण का निर्णय प्रदेश के व्यापक हित में तत्काल निरस्त किया जाए। आरोप लगाया है कि निजीकरण के मामले में प्रारंभ में ही जिस प्रकार अवैध ढंग से ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई उससे बड़े घोटाले की आशंका है। संघर्ष समिति ने मंग...