सहारनपुर, जुलाई 12 -- देवबंद। पॉवर कारपोरेशन के संविदाकर्मी ठेकेदार हाजी मुस्तकीम के हमलावरो की गिरफ्तारी न होने से कर्मियों ने आक्रोश व्यक्त किया। शुक्रवार को पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों ने पुलिस से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी। बीती एक जुलाई को रेलवे रोड निवासी संविदाकर्मी एवं ठेकेदार हाजी मुस्तकीम को सांपला रोड पर शाम के समय नकाबपोश बदमाशों ने हमलाकर घायल कर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक आरोपी की पहचान भी हो गई थी। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से पॉवर कारपोरेशन कर्मियों में रोष बढ़ने लगा है। शुक्रवार को एसडीओ पुलकित टंडन के साथ बिजली विभाग के कर्मियों और घायल के परिजन पुलिस अधिकारियों से मुला...