गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर। बिजली निगम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों ने शनिवार को मुख्य अभियंता कार्यालय, मोहद्दीपुर में विरोध सभा की। इस मौके पर बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ई. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली महापंचायत में जन आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। निजीकरण के पीछे भ्रष्टाचार का खुलासा भी किया जाएगा। 22 जून को लखनऊ में आयोजित महापंचायत में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, जिसमें बिजली के सभी हित धारक किसान, मजदूर, गरीब और मध्यम वर्गीय घरेलू उपभोक्ता और बिजली कर्मी एक साथ मौजूद रहेंगे। विरोध सभा में ई. जितेंद्र कुमार गुप्त, ई. पंकज गुप्ता, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, जगन्नाथ यादव, राकेश चौरसिया, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिं...