कन्नौज, दिसम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बिजली विभाग में आउटसोर्स के तौर पर तैनात कर्मचारियं ने प्रबंधन के आदेशों से जुड़ी प्रतियां जलाकर रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित पत्र बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को भेजा। सिकंदरपुर बिजलीघर उपकेंद्र पर तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी करने। इसके बाद मानक निर्धारित करने हेतु समिति का गठन करने, अपने स्वयं के आदेश का पालन करते हुए कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन 18 हजार निर्धारित न करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आउटसोर्स कर्मचारियों ने बिजलीघर पर प्रबंधन के आदेश से जुड़ी प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान क...