गोंडा, जनवरी 27 -- रुपईडीह, संवाददता। क्षेत्र के दो गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को अपशब्द कहते हुए मारा-पीटा और चोरी कनेक्शन जोड़ दिया। इसकी शिकायत अवर अभियंता आदर्श ओझा ने पुलिस से की। कटरा बाजार बिजली उप केंद्र के अवर अभियंता आदर्श ओझा ने कौड़िया पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर बिजली उपकेंद्र के गणेशपुर परसिया रानी व पूरे नारी उसरैना में कैंप लगाकर लोगों का बिजली बिल जमा किया गया। बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा दिया गया। दोनों गांव के चार लोगों ने गांव का बिजली कनेक्शन चोरी से जोड़ दिया तथा कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आव...