गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। निजीकरण के विरोध में रविवार को भी बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में पूरे सप्ताह प्रांत व्यापी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। समिति ने बताया कि चंडीगढ़ में निजीकरण के बाद जम्मू कश्मीर में बिजली निजीकरण की पहल से देश भर के बिजली कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ गया है। समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में शामिल पुष्पेन्द्र सिंह, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, आशुतोष शाही, अहसान अहमद, विकास राज, सत्यव्रत पांडे एवं ओम गुप्ता ने कहा कि घाटे के नाम पर प्रदेश में बिजली के निजीकरण की बात आम जनता के साथ धोखा है। समिति ने कहा कि घाटे के झूठे आंकड़े दिए जा रहे हैं। बिजली बिल का एक लाख 25 हजार करोड़ का बकाया ...