फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले बिजली कर्मचारियों ने खेड़ी कलां उपमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया। यह धरना उपमंडल के प्रधान प्रवीण नागर के नेतृत्व में किया गया। यूनियन कर्मचारियों का कहना है कि खेड़ी कलां और मवई उपमंडल में करीब 50 हजार से ज्यादा बिजली के उपभोक्ता हैं । यहां पर्याप्त स्टाफ नहीं है। इस इससे उपभोक्ताओं के काम करने में देरी होती है। विभाग द्वारा यहां कर्मचारियों को सुविधा नहीं दी जा रही है। विरोध प्रदर्शन में मान महेन्दर सिंह, भगीरथ, योगेश दीक्षित, प्रकाश दूबे, प्रमोद, योगेंदर रावत, शैलेंद्र, ऋषि, मनोज और रवि सहित कई शामिल थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...