फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सेक्टर- 23 स्थित सर्कल कार्यालय परिसर में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के प्रधान लेखराज चौधरी एवं संचालन मुकेश शर्मा सचिव ने किया । इस अवसर पर एचएसईबी वर्करज यूनियन प्रदेश कमेटी के नेता विनोद शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान लेखराज चौधरी ने बताया कि अपने कर्मचारियों के कामों को लेकर निरंतर प्रयासरत रहते हुए यूनियन नेताओं ने कुछ एक काम प्राथमिकता के आधार पर करवाएं हैं , क्योंकि जिन कामों को लेकर कर्मचारी बार- बार दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे । उन कामों को एचएसईबी वर्करज यूनियन ने सिरे चढ़ाते हुए अधिकारियों की टेबल तक पहुंचाने का काम किया। यूनियनने चारों...