अंबेडकर नगर, जून 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर कर्बला बाजार में विद्युत संविदा कर्मी की पिटाई कर दी गई। शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। गौसपुर ककरहिया निवासी अनीस कुमार रुकुनपुर कासिमपुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत है। बीते बुधवार को उसने अंगद निवासी कासिमपुर के घर खराब लाइट को खंभे पर चढ़ कर ठीक किया। इस बीच जब कासिमपुर कर्बला बाजार में उसकी अंगद से मुलाकात हुई तो खराब लाइट जोड़ने का आरोप लगाते हुए अंगद व पुष्पा पत्नी अशोक ने गाली गलौज देते हुए ईंट पत्थर से उस पर हमला कर दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...