वाराणसी, फरवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से निजीकरण के विरोध में शनिवार को काला दिवस मनाया। भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर विरोध सभा की। इमसें वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा मंत्री की ओर से उप्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य होने की बात कहने के बाद बिजली का निजीकरण क्यों किया जा रहा है। संविदाकर्मियों की बड़े पैमाने पर छंटनी और भय के वातावरण में बिजली अभियंताओं के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। बिजली के क्षेत्र में सुधार करने के लिए बिजली कर्मचारी सदैव तत्पर हैं और तैयार है। किंतु सुधार के नाम पर निजीकरण किया जाना कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। आज केंद्रीय वत्ति मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट भाषण में यह कहा है कि बिजली के क्षेत्र में सुधार के कार्य प्रोत्साहित किए जाए। अतः निज...