वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज ऐंड इंजीनियर्स के आह्वान पर 9 जुलाई को प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में देशभर के बिजली कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इसका असर पूर्वांचल पर भी पड़ने के आसार हैं। हड़ताल की सफलता के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यालयों में जनसंपर्क किया। राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंताओं के अलावा रेल, बैंक, बीमा, बीएसएनएल, पोस्टल, केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम, केंद्रीय और राज्य कर्मचारी, निजी कल-कारखानों के कर्मचारी शामिल होंगे। हालांकि, वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता का दावा है कि हड़ताल में संविदाकर्मी शामिल नहीं हो रहे हैं। उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी। उपकेंद्रों पर फोर्स तैनात...