सहारनपुर, मई 23 -- निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने पावर कॉपोरेशन प्रबंधन पर हठी रवैया अपनाने और हड़ताल थोपने का आरोप लगाया। खास बात है कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों को बुधवार से तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 28 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पॉवर कॉपोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया गया कि प्रबंधन निजीकरण की जिद अड़ा हुआ है और कर्मचारियों पर हड़ताल थोपना चाहता है। निजीकरण की आड़ में अरबों रुपये के घोटाले की तैयारी है। विरोध प्रदर्शन में उपभोक्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है। इसलिए उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ...