पलामू, जून 29 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कारिहार गांव निवासी 50 वर्षीय बीरेंद्र सिंह की बिजली करंट लगने से शनिवार की देर शाम में मौत हो गई। शनिवार को देर शाम में बीरेंद्र सिंह अपने मुर्गी फॉर्म्स में बिजली कनेक्शन कर रहे थे। पाटन के थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय ने बताया है कि बिजली करेंट से मौत की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची थी। मृतक के परिवारजनों एवं मुखिया ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का आवेदन दिया। इसके बाद लिखित पंचनामा के उपरांत मृतक का शव परिवारजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया। मृतक की पत्नी मीना देवी भी पति को बचाने में घायल हो गई है। मेदिनीनगर के मेडिकल कालेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...