औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के अग्नि टोला, परसन बिगहा में बिजली करंट लगने से विशेश्वर साव की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र अंकुश कुमार द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है। दर्ज बयान के अनुसार विशेश्वर साव अपने खेत में पैरा बोआई करने के लिए घूमने गए थे। इस दौरान बिजली विभाग की लापरवाही से खेत और मेंढ़ पर गिरे तार में करंट प्रवाहित था, जो उनके पैर में लिपट गया और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...