सासाराम, मई 3 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के शेरशाह होटल के समीप भवन का कार्य कर रहे राज मिस्त्री की बिजली तार की चपेट में आने मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त राज मिस्त्री पीलर बांध रहा था कि सरिया विद्युत तार क चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक चेनारी थाना के खुढ़नू गांव निवासी देवमुनी बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...