पडरौना, जुलाई 15 -- विशुनपुरा,कुशीनगर हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत नरचोचवा के धर्मपुर टोला में सोमवार की सुबह मेन केबल का तार जोड़ते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया l परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी कोटवा ले गए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी l रविवार शाम को तेज हवा के साथ बरसात में 40 वर्षीय मोतीलाल चौहान का बिजली का मेन केबल का तार टूट गया था l सोमवार की सुबह करीब 9 बजे टूटे केबल के तार को स्वयं जोड़ने लगा l दरवाजे के पास पानी लगा हुआ था l उसी में खड़ा होकर वह जोड़ रहा था l इस बीच वह बिजली की करंट की चपेट में आ गया l झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों में चीख पुकार मच गयी l परिजन करंट से झुलसे मोतीलाल को...