एटा, मई 8 -- अलग-अलग दो स्थानों पर बिजली करंट से बालक सहित दो लोग चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गुरूवार को मिरहची थाना क्षेत्र के गांव तरवरपुर में घर में पंखा का प्लग दुष्यंत (10)पुत्र चंद्रपाल ने पकड़ लिया। जैसे ही उसे करंट लगा वैसे ही उसे वहां से हटाकर अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारहरा क्षेत्र के गांव नगला परखी में विद्युत संबंधी कार्य करते समय युवक को करंट लग गया। कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना मारहरा क्षेत्र के गांव नगला परखी निवासी अवनीश (25)पुत्र नरेश विद्युत संबंधी कार्य कर रहा था। इसी समय लोहे का पाइप विद्युत लाइन से छू गया। पाइप में उतरे करंट ने अवनीश को अपनी चपेट में ले लिया। ...