भदोही, जनवरी 15 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान। थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में बुधवार की रात बिजली करंट लगने से 18 वर्षीय इंटर की छात्रा गुड़िया बिंद की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। उधर, मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उक्त गांव निवासी संतलाल बिंद की पुत्री गुड़िया इंटरमीडिएट की पढ़ाई करती थीं। स्वजनों के अनुसार बुधवार की रात को बिजली के बोर्ड में तार लगाते समय बेटी करंट की जद में आ गई। जब तक लोग कमरे में पहुंचते, तब तक काफी विलंब हो चुका था। अचेतावस्था में आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार गुरुवार की अल सुबह कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार राय ने घटना की जानकारी से इनकार किया। बेटी ...