दुमका, जून 25 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के ककनी- नावाडीह गांव में मंगलवार को ग्यारह हजार बोल्ट का बिजली करेंट लगने से दो महिला सहित चार कामगार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है । घायलों में अरशाद अंसारी (40 वर्ष), तरन्नूम खातुन (15 वर्ष), रोक्कया खातुन (18 वर्ष) एवं विजय ठाकुर (43 वर्ष) है। सभी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी कि अरशाद अंसारी के घर में गृह निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसमें राजमिस्त्री के रूप में विजय ठाकुर काम कर रहे थे। मकान के ठीक उपर ग्यारह हजार बोल्ट का बिजली तार पार हुआ है। इसका ध्यान राजमिस्त्री को नहीं रहा और छड़ पकड़ कर सीधा करने...