गया, सितम्बर 20 -- आमस की करमडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी तेतर पासवान के पुत्र रामपति पासवान (61) की मौत बिजली करंट से हो गई। पुत्र सुधीर व सुरेंद्र ने बताया कि पापा दोपहर बाद धान के फसल देखने बधार में गए थे। इस दौरान पोल से सटे अर्थिंग तार के चपेट में आ गए। जिन पर परिजनों की नजर देर से पड़ी। हालांकि पता चलने पर पास के अस्पताल ले जाए गए। यहां के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची आमस थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। पूर्व मुखिया पहाड़पुर अर्जुन यादव ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर पति की मौत के बाद से पत्नी मालो देवी समेत घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...