फिरोजाबाद, अगस्त 21 -- शिकोहाबाद के गांव चितावली में मंगलवार की रात केबल में करंट आने से युवक की मौत के मामले में उसके बेटे ने खेत के स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अंकित पुत्र बदन सिंह ग्राम चितावली का आरोप है कि धर्मेन्द्र निवासी नसूपुर सजैती के खेत में केबिल डालकर लाइट चलाई जा रही थी। विद्युत केवल काफी कटी हुई थी। जिसका पीड़ित ने कई बार विरोध भी जताते हुए केवल हटाने व ऊँचा करके बांधने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आरोप है कि धर्मेन्द्र ने गाली गलौज कर दी थीं। 19 अगस्त की शाम युवक के पिता खेत काम करके वापस आ रहे थे तभी कटी केबल पर पैर पड़ गया। जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...