गया, जून 28 -- करमडीह पंचायत के बनकट गांव में शनिवार को किसान उपेन्द्र यादव की भैंस की मौत बिजली करंट लगने से हो गई। पूर्व मुखिया अर्जुन यादव ने बताया कि घास चरते समय भैंस आहर के किनारे पोल से सट गई, जिससे करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मर गई। पोल में अर्थिंग के जरिए बिजली प्रवाहित हो रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई रुकवाई। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम किया। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...