गढ़वा, जुलाई 27 -- सगमा, प्रतिनिधि। धुरकी थाना अंतर्गत मकरी गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह पांच बजे की है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से गांव में मातम छा गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मकरी गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु प्रजापति रविवार अहले सुबह पांच अपने घर के पास विद्युत मीटर से तार जोड़ रहा था। उसी क्रम में अचानक करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही वग गिर पड़ा। उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शोरगुल सुनकर परिजन और आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जबतक लोग वहां पहुंचते तबतक उसे दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही धुरकी थानांतर्गत एसआई सुभाष अकेला पुलिस बल के साथ म...