भभुआ, सितम्बर 14 -- पेज तीन की खबर बिजली करंट लगने से दुकानदार झूलसा सिकठी गांव स्थित अपने दुकान में इन्वर्टर लगाते समय हुई घटना झुलसे दुकानदार का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में अपने दुकान में इन्वर्टर लगा रहा दुकानदार बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। घटना रविवार की सुबह की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक झुलसा भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुबह अपने दुकान में इनवर्टर में बिजली के तार से कनेक्शन दे रहा था। इसी दौरान अचानक इनवर्टर में बिजली करंट आ गया, जिसके चपेट में आने से गंभीर रूप से दुकानदार झुलस गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जहां चिकित्सक द्वार...