गढ़वा, जुलाई 15 -- भवनाथपुर। करंट की चपेट में आने से मंगलवार को एफसीआई गोदाम में खाद्यान्न अनलोड करने आए ट्रक का खलासी रांची निवासी प्रतीक भारती गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ह। घायल के पिता भोला भारती ने बताया कि वह ट्रक चलाते हैं। वहीं उनका बेटा खलासी का काम करता है। मंगलवार को भवनाथपुर के एफसीआई गोदाम में खाद्यान्न लोड ट्रक को अनलोड कराने के लिए ट्रक को गोदाम के सामने लगा रहा था। उसी दौरान वहां से गुजरा बिजली के तार के संपर्क में बेटा आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...