सिमडेगा, नवम्बर 25 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बलडेगा निवासी राम प्रकाश बिजली करंट की चपेट में आकर झुलस गया। घटना सोमवार की है। परिजनों ने बताया की राम प्रकाश अपने घर के बिजली लाईन में आई फॉल्ट को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर से बिजली काट रहा था। इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया। गंभीर हालत में राम प्रकाश को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि राम प्रकाश के चेहरा एवं शरीर का कई हिस्सा झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...