रामपुर, जुलाई 18 -- शाहबाद। ढकिया गांव निवासी राम निवास का पांच वर्षीय बेटा कुनाल घर में खेल रहा था। घर के पास से बिजली की एलटी लाइन गुजर रही है। इसी दौरान किसी तरह से वह करंट की चपेट में आ गया और उसका हाथ झुलस गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...