नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सलारपुर में अवैध इमारतों का काम रुकवाने में नोएडा प्राधिकरण का वर्क सर्किल-8 फेल हो रहा है। करीब 250 अधिकारी-कर्मचारियों की निगरानी की ड्यूटी की व्यवस्था भी असफल साबित हो रही है। अब संबंधित इमारतों में बिजली कनेक्शन नहीं देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बिजली विभाग को पत्र लिखा है। अवैध इमारतों का दायरा बढ़ता जा रहा है। यहां 36 से अधिक खसरा नंबरों पर अवैध इमारतें बन रही हैं। पिछले करीब दो साल से इन इमारतों का काम लगातार चल रहा है। पिछले कुछ महीनों में इमारतों का काम तेजी से चल रहा है। खास बात यह है कि इन इमारतों का काम रुकवाने में प्राधिकरण फेल हो रहा है। प्राधिकरण खुद इमारतों का काम नहीं रुकवा पा रहा। पहले जिला प्रशासन को बोरवेल का पानी प्रयोग करने के लिए कार्रवाई को पत्र लिखा था और अब कनेक्शन न...