लखनऊ, दिसम्बर 9 -- पारा के हंसखेड़ा में व्यापारी ने किया था आवेदन दबंग महिलाएं मांग रहीं थी पैसे, कर्मियों को दौड़ाया काकोरी, संवाददाता। पारा के हंसखेड़ा स्थित गायत्रीपुरम में सोमवार दोपहर एक व्यापारी के नए बने मकान में बिजली कनेक्शन जोड़ने पहुंचे बिजलीकर्मियों को दबंग महिला हिमांशी यादव और उसकी बहन आरती ने गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर लेकर दौड़ा लिया। बिजलीकर्मी बिना कनेक्शन जोड़े ही लौट गए। आरोप है कि हिमांशी नए बिजली कनेक्शन के लिए 80 हजार रुपये की अवैध मांग कर रही थी। घटना की शिकायत हंसखेड़ा चौकी में किए जाने के बाद दोनों महिलाएं चौकी पहुँच गईं और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए करीब दो घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने भेजा, जहां हिमांशी ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर फिर हंगामा किया। इस दौरान उसने महिला पुलिसकर्...