सासाराम, मार्च 16 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शुक्रवार देर रात चिढ़ाने के लिए आधा दर्जन ग्रामीणों का बिजली कनेक्शन कुछ युवकों ने काट दिया। जब परिजनों से इसकी शिकायत की गई तो शनिवार शाम युवकों ने गोलबंद होकर महाराज शर्मा के घर पर हमला बोल दिया। घटना में वे बाल-बाल बच गए। लेकिन उनके दरवाजे व खिड़की को तोड़ने की कोशिश की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है होली के मौके पर ग्रामीणों को चिढ़ाने की नीयत से उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। रात भर गर्मी व अंधेरे में ग्रामीण परेशान रहे। जब उन्हें पता चला कि यह हरकत कुछ युवकों द्वारा की गई है। तब शिकायत करने पर वे उग्र हो गए और महाराज शर्मा के घर पर हमला बोल दिया। इस संबंध में महाराज शर्मा ने उसी गांव के दीपक तांती , वार्ड सदस्य के पुत्र प्रिंस कुमार बैठा सहित 15 अज्ञात...