हल्द्वानी, अगस्त 18 -- भीमताल। बोहरागांव के एक व्यक्ति का बिना सूचना दिए बिजली कनेक्शन काटने पर सोमवार को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग कार्यालय में नारेबाजी कर आक्रोश जताया। स्थानीय मनोज भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी, मोहित पड़ियार ने बताया कि विभाग ने जीवन चंद्र का विद्युत कनेक्शन एक साल पूर्व काट दिया गया। जबकि उन्होंने कनेक्शन को धनराशि भी जमा की। कनेक्शन काटने का कारण पूछने पर विभाग ने प्राधिकरण का हवाला दिया। इसके चलते धरना प्रदर्शन कर कनेक्शन जल्द लगाने की मांग की है। साथ ही जल्द कनेक्शन नहीं जोड़ने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को चेताया। इस मौके पर यामिनी आर्य, शिप्रा जोशी, देवेंद्र सिंह चनौतिया, अनिल चनौतिया, मोहित पडियार, शुभम नैनवाल, अंकित भट्ट, पारस रौतेला, कमल जोशी, विनीत जोशी, निखिल रावत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...