सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- गांव कुत्बा माजरा में बकाया बिजली बिल पर कनेक्शन काटने गई टीम के साथ उपभोक्ता के परिजनों मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित टीम की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मिर्जापुर फीडर के बिजली कर्मी शुक्रवार को गांव कुत्बा माजरा में बकाया बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत कैंप लगाकर बिल जमा व बडे बकायेदारों के कनेक्शन काट रहे थे। बताया जाता है कि बिजलीकर्मी एक महिला उपभोक्ता के घर पर बिजली कनेक्शन काटने की जानकारी देने पहुंचे। आरोप है कि महिला उपभोक्ता के परिजनों ने टीम के विक्रम सिंह टीजी 2 नोडल व संविदाकर्मी श्याम सिंह, अजय कुमार,पंकज कुमार शिवकुमार, तालिब के साथ गाली ग्लौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। टीम ने किसी तरह गांव से भागकर जान बचाई। मारपीट के दौरान आरोपिपों ने डिस्कनेक्...