हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 15 नवंबर तक बिजली कटौती झेलनी होगी। ऊर्जा निगम ने लाइन मेंटेनेंस के लिए कटौती का रोस्टर जारी कर दिया है। इसके अनुसार चार बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में छह घंटे तक बिजली गुल रहेगी। शुक्रवार को गौलापार बिजलीघर से सुबह नौ बजे से दोपहर तक तीन बजे सप्लाई बंद रखी गई। जिससे क्षेत्र में मौजूद ट्यूबवेल भी नहीं चलने से लोगों को पानी की दिक्कत भी झेलनी पड़ी। ऊर्जा निगम के अनुसार, 15 नवंबर तक हर दिन गौलापार, रानीबाग, सुभाष नगर और तेरहबीघा बिजलीघर से कटौती की जाएगी। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि लाइन मेंटेनेंस के लिए रोस्टर बनाया गया है। सप्लाई बाधित होने की जानकारी उपभोक्ताओं को पूर्व मे भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...