गिरडीह, अप्रैल 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली फीडर में मेनटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली की कटौती पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। कहा कि उमस भरी गर्मी में भी खंडोली फीडर के अधीन गांवों में दिनभर बिजली की आपूर्ति नहीं की गई। विभाग के इस रवैया से लोगों में भारी रोष है। भाजपा के बेंगाबाद मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा ने कहा कि बिजली विभाग ठंड के मौसम में मेनटेनेंस का काम नहीं करवाया। गर्मी के मौसम आते ही बिजली विभाग को मेनटेनेंस की जरूरत पड़ गई है। कहा कि पिछले दो दिनों से सुबह के नौ बजे मेनटेंनेंस के नाम पर बिजली लाइन काट ली जाती है। दिनभर इन फीडरों मे बिजली गुल रहती है। बिजली के अभाव में दिनभर लोग परेशान रहते हैं। कहा कि उमस भरी गर्मी से राहत के लिए बिजली के अभाव में लोग घर और बाहर कर समय बिताने पर मजबूर हैं। विभाग द्वारा इस बात की सू...