प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में रविवार को व्यापारियों ने बैठक की। बैठक में दिन-रात लगातार अघोषित बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई। नाराज व्यापारियों ने बैठक में कहा कि भीषण गर्मी में जब बिजली की जरूरत है तो जमकर कटौती की जा रही है। कस्बे के साथ ग्रामीण इलाके में भी बिजली कि कटौती की जा रही है। जिससे न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, बल्कि किसानों को भी परेशान होना पड़ रहा है। बैठक में व्यापारियों ने लगातार हो रही बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और कटौती में जल्द सुधार न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। बैठक अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने की। इस मौके पर राजू सिंह, अखिलेश मिश्र, राजकुमार मिश्र, डॉ. रमाशंकर शुक्ल, कमलाप्रसाद जायसवाल, सिल्लू मिश्रा, अंजनी कौशल, एबादुर्ररहमान आदि ...