भागलपुर, दिसम्बर 6 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को बिना सूचना बिजली कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों विजली बिजली बाधित रही। बिजली के अभाव में पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। पानी के लिए लोगों को इस दौरान परेशान होना पड़ा। उपभोक्ता ने बताया कि विद्युत विभाग ने इस कटौती की सूचना पहले से नहीं दी, जिससे लोग परेशान होते रहे। मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के लिए शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में शेड्यूल मेंटेनेंस कार्य होने के कारण लगभग चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जबकि अकबरनगर फीडर में ब्रेक डाउन के कारण बिजली बाधित रही। सभी जगह विद्युत सेवा बहाल कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...