सीतापुर, सितम्बर 28 -- संदना, संवाददाता। संदना कस्बे से करीबन एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरवा पावरहाउस से संबंधित उपभोक्ताओं को अक्सर दिन की शिफ्ट में बाधित बिजली प्राप्त हो रही है। दिनेश पाल, लल्लन, दीपक, रमेश, बिमलेश तथा कमलेश आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि इधर करीब तीन चार दिनों से दिन की शिफ्ट में बिजली लगभग नदारद हो रही है। बिजली विभाग द्वारा कभी टेस्टिंग तो कभी ट्राली खराब होना तथा अंत में रोस्टिंग बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता है। दिन की पाली में की जा रही बिजली कटौती से संबंधित उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...