गाजीपुर, जून 12 -- दिलदारनगर। बिजली कटौती ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अनियमित हो गई है। गर्मी और उमस के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। कटौती के कारण आम नागरिकों सहित व्यापारी का कारोबार प्रभावित हो रहा है। गर्मी से बचने के लिए सभी लोग तख्ती व महिलाएं हाथ पंख का सहारा ले रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। नगर के उमेश वर्मा, लक्ष्मण शर्मा, लखन जायसवाल, दीपक गुप्ता, तबरेज, मनोज वर्मा, दिनेश अकेला ने बताया कि बिजली कटौती से व्यापार प्रभावित हो रहा है। बारिश न होने से गर्मी बढ़ गई है और बिजली कटौती से छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि जमानिया पावर हाउस से बिजली कटौत...