गंगापार, जून 27 -- क्षेत्र के लालतारा पावर हाउस से जुड़े गांवों की बिजली व्यवस्था खराब हो गई है जिससे आम जनमानस को बिजली के साथ पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा । आज के समय में ज्यादातर लोग पेयजल के लिए अपनी निजी व्यवस्था सबमर्सिबल के माध्यम से किए हुए हैं जो की बिजली पर आधारित है।बिजली व्यवस्था खराब होने से लोगों को हवा और पानी दोनों की दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों के मोबाइल डिस्चार्ज होने पर उनको मोबाइल चार्ज करने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ा। वर्तमान समय में डिजिटल लेन देन मोबाइल पर ही आधारित होंने के कारण लोगों को ऑनलाइन खरीदारी, लेन देन के करने में दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...