जौनपुर, सितम्बर 27 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश के बावजूद रोस्टर फ्री बिजली न मिलने से विधायक रमेश सिंह गुरुवार की देर रात खुटहन उपकेंद्र पर पहुंचे और विद्युत अधिकारियों को फटकार लगाई। इस मौके पर वाराणसी मंडल के चीफ तकनीशियन राजेन्द्र प्रसाद और शाहगंज एक्सईएन एके धर्मा उपस्थित रहे। दोनों ने उपकेंद्र से संचालित सभी फीडरों की स्थिति की पूरी जानकारी ली और कर्मचारियों को रोस्टर फ्री बिजली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक के आदेश के बाद भी क्षेत्र में चौबीस घंटे आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जो कि अनुचित है। चेतावनी दी कि यदि तुरंत रोस्टर फ्री बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो मामले की शिकायत लखनऊ तक भेजी जाएगी। एक्सियन एके धर्मा ने ...