गोरखपुर, जून 17 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मछलीगांव विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत स्थित लगभग तीन दर्जन गांवों में लगभग 14 घंटे बिजली सप्लाई मिलने से आक्रोश व्याप्त है। जहां एक ओर विद्युत उपकेंद्र पर उपस्थित कर्मचारी बार-बार शटडाउन के बहाने सप्लाई बाधित करते हैं वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी थोड़ी तेज हवा और बूंदाबादी पर फाल्ट होने की बात कह कर कन्नी काटते नजर आ रहे हैं । ग्रामीणों में सुशील त्रिपाठी, प्रिंस पासवान, डॉ. कमलेश वर्मा, उमेश कुमार त्रिपाठी, धीरज त्रिपाठी आदि ने बताया कि भीषण गर्मी में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन लगभग 14 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। ऐसे में आम जनमानस काफी परेशान है। जहां एक ओर बिजली कटौती से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर खेती के समय में किसान भी बिजली की कटौती की समस्या से जूझ रहे ...