बुलंदशहर, जून 8 -- भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। भले ही अधिकारी मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं होने का दावा कर रहे हैं लेकिन गांव क्षेत्र में हो रही कटौती ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। शनिवार को गांवों में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की गई। चिलचिलाती धूप निकलने और बिजली आपूर्ति न होने से लोग दिन भर गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग उपाय करते रहे। कुतुबपुर बिजलीघर के जखैता, असावरी, नागलिया, अजनारा, ढलना, नगर वीसर, नगला फत्तापुर, कदराबाद, शिवनगर ढूसरी, मुरली नगला, दरवेशपुर, बोहिच, धामनी आदि गांवों के उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती से परेशान होना पड़ा। जखैता के लीलू प्रधान ने बताया कि हालात इतने बुरे हैं कि शेड्यूल तो छोड़िए दिन में दो घंटे भी लगातार बिजली नहीं आ रही है। कब बिजली आएगी और कब जाएगी इसका...