गंगापार, मई 31 -- विगत कई दिनों से अंधाधुंध बिजली की हो रही कटौती से घूरपुर के कस्बा वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिना बिजली के किसी तरह से लोग गर्मी में लोग समय काट ले रहे हैं, लेकिन बिना बिजली के पीने की पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। घूरपुर के कस्बा के लोगों को आरओ प्लांट वालो से पीने के पानी खरीदने की मजबूरी हो गई है। शनिवार के दिन जब पूरी रात बिजली नहीं आई तो घूरपुर में लोग पानी खरीदने के लिए आरओ प्लांट से आए वाहन के पीछे अपना अपना डिब्बा भरने के लिए खड़े हो गए और रुपये देकर पीने का पानी खरीदा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...