रामपुर, सितम्बर 27 -- जिले में शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से हाहकार मचा हुआ है। शहर में तीन से चार तो वहीं देहात में चार से पांच घंटे बिजली कटौती ने उमस भरी गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है। शहर के गंज, किला,सिविल लाइंस, अजीतपुर, शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट तो वहीं देहात के भोट,केमरी, बिलासपुर, मसवासी, पटवाई ,शाहबाद, मिलक आदि में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। अधीक्षण अभियंता पीके शर्मा ने बताया कि लाइनों में काम के चलते कुछ देर के लिए लाइनों को बंद किया जाता है। जल्द ही उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...