मुरादाबाद, जून 14 -- मुरादाबाद। बारिश से तापमान भले ही कम हुआ है, लेकिन बिजली विभाग की मुश्किलें कम नहीं हो सकीं। बारिश के बाद भी ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग की समस्याएं बनी हुई हैं। खासतौर से दोपहर और शाम के समय ट्रिपिंग के कारण उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल रही, जबकि इस समय उमस भरी गर्मी उन्हें सबसे ज्यादा परेशान कर रही है। 10 जून को जिले की बिजली की मांग 537 मेगावॉट पहुंच गई थी। इस दिन सबसे अधिक बिजली की खपत हुई थी। गर्मी में विभाग की तमाम तैयारियां ध्वस्त नजर आईं। विभागीय अधिकारी कयास लगाए बैठे थे कि बारिश होने से बिजली की खपत कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शुक्रवार रात से ही बिजली की व्यवस्था बिगड़ने लगी। शहर के कई क्षेत्रों में रोस्टिंग से उपभोक्ताओं को गर्मी का सामना करना पड़ा। नया मुरादाबाद से लेकर लालबाग तक के क्षेत्र में बार-बार हो रह...