बस्ती, मई 9 -- बस्ती। गर्मी और तेज धूप के बाद शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। शहर में सुबह से देर शाम तक कटौती का सिलसिला जारी रहा। इससे लोग भीषण गर्मी में बिलबिला उठे। कटौती से हर कोई परेशान दिखा। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अमहट से आधा शहर जुड़ा हुआ है। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से भी तमाम कालोनियां जुड़ी हैं। दोनों उपकेंद्र से बिजली सुबह से लेकर शाम तक बार-बार लोकल फाल्ट के नाम पर काटी गई। इससे लोग परेशान नजर आए। उपकेंद्र अमहट से गांधीनगर मुख्य फीडर पर घंटों कटौती से उपभोक्ता हलकान रहे। शाम के समय कटौती से लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसके अलावा सिविल लाइन, आवास विकास और कचहरी फीडर पर भी कटौती की गई। फौव्वारा के पास और जनता होटल के पास कटौती लो-वोल्टेज के अलावा कई फेस में बिजली ही नहीं आ रही थी। यही हाल बड़े...