लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रहीमाबाद में बिजली कटौती व जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को माल उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष (तहसील) राघवेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि पिछले एक महीने से मुन्नू खेड़ा, अम्बर खेड़ा, अटेर, ससपन में जर्जर तारों के कारण बिजली सप्लाई बाधित रहती है। करीब डेढ़ घंटे तक चले हंगामे के बाद जेई-एसडीओ ने जल्द तारों को बदलने का आश्वासन दिया। तेज हवा और बारिश के कारण बुधवार सुबह माल उपकेंद्र की लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इससे चार घंटे बिजली बाधित रही। वहीं उतरेठिया ओल्ड उपकेंद्र के रिंग रोड फीडर ब्रेकडाउन हो गया। 220 केवी दुबग्गा ट्रांसमिशन से काकोरी उपकेंद्र की बिजली...