बुलंदशहर, जून 13 -- गुलावठी क्षेत्र के गांव कुरली की ग्रामीण महिलाओं ने बृहस्पतिवार को विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गई तथा जमकर हंगामा किया। धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि उनके गांव में विद्युत लाइन खराब होने के चलते 10 दिन से ग्रामीण बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों को लगातार सूचित करने के बावजूद भी उनकी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। बिजली समस्या के निस्तारण को लेकर ग्रामीण महिलाओं की विद्युत कर्मियों से नोक झोंक भी हुई। ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि जब तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं होता है, वह जब तक धरने पर बैठी रहेंगी। ऊर्जा निगम के एसडीओ राधा कृष्ण राम ने ग्रामीणों महिलाओं को 24 घंटे में बिजली की समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने धरना समाप्त किया।

हिंद...